आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी, ‘देवदास-लगान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के सेट किए थे डिजाइन

By: RajeshM Wed, 02 Aug 2023 12:34:54

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी, ‘देवदास-लगान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के सेट किए थे डिजाइन

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) ने बुधवार तड़के 4 बजे के करीब मौत को गले गला लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन ने करजत के एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी उम्र 58 साल थी। नितिन ने हिंदी सिनेमा के कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्मों के सेट डिजाइन किए हैं। खालापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर रायगढ़ के एसपी का बयान शेयर किया है। एसपी ने कहा कि नितिन का शव हमें करजत में स्टूडियो में लटका मिला। सेट पर काम करने वाले वर्कर ने उनकी मौत की सूचना दी थी। महाराष्ट्र के MLA महेश बाल्दी ने बताया कि नितिन पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। एक-डेढ़ महीने पहले जब उनसे मेरी मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने बताया था। नितिन ने वहीं के लोकल लोगों को काम दिया था।

इससे ही हमें पता चला कि वे पैसों को लेकर परेशान थे। नितिन ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम’ से लेकर ‘देवदास’ जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'जोधा अकबर' और सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का सेट भी उन्होंने ही डिजाइन किया था।

art director nitin chandrakant desai,nitin chandrakant desai,nitin desai suicide,devdas movie,nitin desai death

इन 4 फिल्मों के लिए मिला नेशनल अवार्ड

वे चार दफा राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हुए। उन्हें पहला नेशनल अवार्ड साल 1999 में आई फिल्म 'डॉ बाबासाहेब अंबेडकर', फिर दूसरा 'हम दिल दे चुके सनम' और तीसरा 'लगान' और चौथा 'देवदास' के लिए मिला था। नितिन ने न केवल प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया बल्कि कई फिल्मों में एक्टिंग भी की और डायरेक्शन भी किया। उन्होंने 'हम सब एक हैं', 'दाउद: फन ऑन द रन' व 'हेलो जय हिंद' जैसे कुछ प्रोजेक्ट्स में एक्टिंग की थी।साल 2011 में आई फिल्म ‘हेलो जय हिंद' को उन्होंने डायरेक्ट भी किया था।

फिर उन्होंने साल 2012 में आई मराठी फिल्म 'अजींथा' का डायरेक्शन संभाला था। वे साल 1989 से फिल्म इंडस्ट्री में काम करते आ रहे थे। 'परिंदा', 'आ गले लग जा', 'अकेले हम अकेले तुम', 'विजेता', 'दिलजले', 'माचिस', 'लगान', 'इश्क', 'जंग', 'मिशन कश्मीर', 'वन 2 का 4', 'राजू चाचा', 'मुन्नाभाई MBBS', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'दोस्ताना', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'देवदास', 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह', 'पानीपत' से लेकर 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने आर्ट डायरेक्टर का काम संभाला था।

ये भी पढ़े :

# पाना चाहते हैं स्किन की खोई हुई चमक, इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आजमाएं ये उपाय

# समय और सेहत दोनों बर्बाद करता हैं शराब का हैंगओवर, जानें इसे उतारने के उपाय

# क्या आपको भी परेशान कर रहे हैं मुंह के छाले, दादी-नानी के ये नुस्खें दिलाएंगे आराम

# मुँह से निकलती दुर्गंध से खत्म होती है सामाजिकता, जानिये इसके कारण और निदान

# शिव भक्ति में डूबे ‘संजू बाबा’ ने घर में कराई पूजा, कॉमेडी फिल्म के लिए ‘ड्रीम गर्ल’ के डायरेक्टर से मिलाया हाथ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com